के.डी. गेट से ईमली तिराह का होगा चौडीकरण महाकाल वाणिज्यीक केन्द्र में बनेगी महापौर चौपाटी, एमआईसी का निर्णय

उज्जैन : उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा बहुप्रतिक्षित के.डी. गेट से ईमली तिराह चौड़ीकरण सड़क नाली एवं जलयप्रदाय एवं बाह्य विद्युतीकरण निर्माण कार्य शीघ्र किए जाएगे तथा नानाखेड़ा क्षैत्र स्थित महाकाल वाणिज्यीक केन्द्र में महापौर चौपाटी का निर्माण होगा।
यह निर्णय बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन कांउसील की बैठक में लिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सबके लिए अवास के बीएलसी घटक अन्तर्गत नवीन डीपीआर में कुल 170 हितग्राहियों के लिए आवास उपलब्ध करवाने, नक्षत्र होटल से पिंगलेश्वर होते हुए उण्डासा तक आर.सी.सी. फोर लेन निर्माण, सिंधी कॉलोनी चौराहा से हरिफाटक ओवर ब्रिज तक सेंटर लाईटिंग व डिवाईडर निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक के तहत कानीपुरा क्षैत्र की निर्माणाधिन ईडब्ल्यूएस आवासीय इकाईयों में रिक्त रहे 6 दिव्यांग श्रेणी के अवासो के विरूद्ध 3 आवेदनों के हितग्राहियों के संबंध में स्वीकृति, महाकाल लोक में उज्जैन र्स्माट सिटी लीमिटेड द्वारा नगर निगम की भूमि पर निर्माणाधिन दुकानों के प्राप्त राशि के संबंध में भी निर्णय लिए गए।
इसी प्रकार निगम स्वामित्व की मिर्जा नईम बेग मार्ग स्थित स्व. श्री अटल विहारी बाजपेयी मल्टीलेवल पार्किग में वाहन पार्किंग ठेका, कब्जा आगामी तीन वर्ष के लिए दिए जाने तथा अवैध नल कनेक्शन नियमितिकरण प्रक्रिया का सरलीकरण किए जाने, कायाकल्प अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र की सड़को का उन्नयन करने, शांति नगर मंछामन कवेलू कारखाने की भूमि पर आवासीय सार्वजनीक, अर्द्धसार्वजनीक एवं व्यवसाईक निर्माण आदि कराए जाने का भी निर्णय लिया गया।
कार्यसूची के अतिरिक्त प्रकरण पीएचई द्वारा भवन स्वामियों के भवन में विद्धमान नल कनेक्शन के नाम, विक्रय पत्र अथवा वैध उत्तराधिकारी के रूप में नाम परिवर्तन/नामांत्रण कराने हेतु गैर आयकर दाता से 1500 रूपये एवं आयकर दाता से राशि रूपये 3000 एवं रूपये 15 आवेदन शुल्क तथा रूपये 50 मिटर टेंस्टिंग फिस के आधार पर नामंत्रण करने की स्वीकृति प्रदान की गई। कार्यसूची के प्रकरणों में निगम पेंशनरों को देय पेंशन में महंगाई भत्ते का पुनःनिरीक्षण कर 30 नवम्बर 2022 छटवें वेतनमान में 201 प्रतिशत एवं सातवें वेतन मान में 33 प्रतिशत दिए जाने की स्वीकृति, शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम हेतु अल्पकालिन निविदा को आमंत्रित करने की स्वीकृति, ड्रेनेज लाईन शाखा तथा गऊघाट न्यू जल यंत्रालय फ¬़ेज थ्री पम्प हाउस के लिए कार्यरत 26 अस्थायी श्रमिकों को अवधि वृद्धि करने, जिरो वेस्ट इवेंट आयोजित करने पर नगर निगम के स्वामित्व वाले समुदायिक भवनो एवं परिसरों के शुल्क में छुट दिए जाने, लोहे के पुल स्थित रेती वाले बाबा की दरगाह के पिछे खुली भुमि वाहन पार्किंग के संबंध में उपायुक्त अन्यकर के पत्र पर विचार किया गया।
बैठक में महापौर श्री टटवाल ने समस्त अधिकारीयों से नगर निगम की आय बढ़ाने विशेष कर सम्पत्तीकर बिलों की वसूली करने के सख्त निर्देश दिए एवं कहां कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के पत्राचार का समय सीमा में जवाब दे। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन वाघेला सहित नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, अपर आयुक्त श्री आशिष पाठक, प्रभारी नगर पालिक सचीव एवं अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, अधिक्षण यंत्री श्री जी.के. कठिल, उपायुक्त श्री संजेश गुप्त, श्री चन्द्रशेखर निगम, सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, श्रीमती पुजा गोयल, श्रीमती कीर्ति चौहान आदि उपस्थित थे।