टाटा की लापरवाही से लाखों लीटर पानी हो रहा लगातार बर्बाद

उज्जैन : लगातार टाटा कंपनी के पेटी कांट्रेक्टरो द्वारा पीएचई कि पेयजल प्रदाय लाइन को लापरवाहीपूर्वक कार्य कर क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। इस वजह से लाखों लीटर जहां बर्बाद हो रहा है वही नागरिकों को अशुद्ध और गंदगी युक्त पानी भी मिल रहा है टाटा कंपनी व उनके पेटीट्रैक्टरों की इस लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आयुक्त और महापौर को जानकारी देकर इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
यह निर्देश जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने वार्ड क्रमांक 16 नगर कोट माता मंदिर पहुंच मार्ग पर टाटा कंपनी द्वारा डाली गई सीवरेज पाइप लाइन के दौरान पीएचई की पेयजल प्रदाय लाइन को क्षतिग्रस्त किए जाने एवं उसकी लापरवाही पूर्वक मरम्मत करने के दौरान की गई गड़बड़ी की वजह से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है क्षेत्रीय पार्षद श्री राजेश बाथम द्वारा इस संबंध में जानकारी दिए जाने पर श्री तिवारी ने पीएचई के अधिकारी व क्षेत्रीय पार्षद श्री राजेश बाथम के साथ मौका निरीक्षण किया। यहां पाया कि विगत 20-22 दिनों से टाटा की लापरवाही की वजह से लाखों लीटर पानी बर्बाद जहां हुआ वहीं रिपेयरिंग नहीं होने की वजह से लगातार स्थानीय निवासियों को समस्या हो रही है। सीवरेज विभाग प्रभारी श्री तिवारी ने पीएचई के उपयंत्री श्री दिलीप नौधाने को निर्देश दिये कि टाटा कंपनी द्वारा अपने कार्य के प्रति सुधार नहीं किए जाने एवं पी एच ई की पाइपलाइन को लगातार फोड़कर लाखो लीटर पानी को बर्बाद किए जाने के मामले की जानकारी निगम आयुक्त एवं महापौर को प्रस्ताव बनाकर पेश की जाए ताकि इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके साथ ही लाखो लीटर पानी बर्बाद होने के मामले को लेकर भी श्री तिवारी ने अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इनसे पेयजल की राशि वसूली करने की कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री राजेश बाथम पी एच पी के उपयंत्री श्री नौधाने व अन्य लोग उपस्थित थे।