मलखंब में मध्य प्रदेश को एक और स्वर्णिम उपलब्धि मिली, उज्जैन के प्रणव कोरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता

उज्जैन । खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अन्तर्गत उज्जैन में आयोजित हो रही मलखंब की राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्य प्रदेश के प्रणव कोरी ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ऑलराउण्ड इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया और मध्य प्रदेश को मलखंब में एक स्वर्णिम उपलब्धि प्राप्त हुई। प्रणव कोरी उज्जैन जिले के ही रहने वाले हैं और उन्होंने टूर्नामेंट की तीनों स्पर्धा पोल, रोप और हैंगिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं महाराष्ट्र के शारदुल ने रजत पदक तथा छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार ने कांस्य पदक जीता। प्रणव कोरी के गोल्ड मेडल जीतने पर मध्य प्रदेश मलखंब फेडरेशन के पदाधिकारियों, कोच, मैनेजर एवं टीम के साथियों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। प्रणव कोरी ने बताया कि वे नियमित रूप से क्षीर सागर अकादमी में मलखंब की प्रैक्टिस करते हैं। गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर उन्होंने कहा कि आगे जाकर वे और भी बड़े टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित हुए हैं।

ऑलराउण्ड इवेंट चेम्पियनशिप में प्रणव कोरी ने पोल में 9 पाइंट, रोप में 8.50, हैंगिंग में 9 पाइंट कुल 26.50 का स्कोर प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र के शारदुल ने पोल में 9.15, रोप में 8.70 और हैंगिंग में 8.25 पाइंट प्राप्त करते हुए कुल 26.10 पाइंट का स्कोर प्राप्त करते हुए रजत पदक जीता। छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार ने पोल में 8.80, रोप में 8.95 और हैंगिंग में 8.15 पाइंट प्राप्त करते हुए कुल 25.90 का स्कोर प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। महाराष्ट्र के ऋषभ उल्हास, मध्य प्रदेश के यतीन कोरी, छत्तीसगढ़ के मोनू नेताम क्रमश: चौथे, पांचवे व छठे नम्बर पर रहे।