नेशनल लोक अदालत, करदाताओं को प्रेरित करने के लिए निकली वाहन रैली

उज्जैन : शनिवार 11 फरवरी को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संदेश को आम जन तक पंहुचाने, बकाया संपत्तिकर एवं जल कर जमा करने पर दी जा रही विशेष छूट एवं बकायेदारों को प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरूवार को वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली को महापौर श्री मुकेश टटवाल विशेष न्यायाधीश श्री अशबाक अहमद खान ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल, विशेष न्यायाधीश श्री अशबाक अहमद खान, जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री अरविंद जैन, एडीजे श्री जितेंद्र सिंह कुशवाह, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर ने गुरूवार को नेशनल लोक अदालत का संदेश आम जन तक पहुचाने एवं करदाताओं को प्रेरित करने के लिए निकाली गई वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वाहन रैली जिला कोर्ट कोठी से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई वाहन रैली का उद्देश्य नेशनल लोक अदालत अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के प्रकरणों के निपटाने एवं अधिक से अधिक कर की वसूली किये जाने तथा भवन/भूखण्ड स्वामियों को बकाया सम्पत्तिकर जमा कराने हेतु प्रेरित करना है।
इस दौरान उपायुक्त श्री चंद्रशेखर निगम, जिला विधिक सहायता श्री चंद्रशेखर मंडलोई के साथ ही समस्त झोन के सहायक संपत्ति कर अधिकारी उपस्थित थे।