उज्जैन : अवैध नल कनेक्शन को वैध करने की सरलीकरण प्रक्रिया में अब अवैध नल कनेक्शन मात्र एक वर्ष का जलकर जमा करवा कर वैध हो सकेगे। संपूर्ण शहर के मुख्य मार्गो पर मांस मदिरा की दुकानो में खुले में व्यवसाय नही कर सकेगे जिससे की धार्मिक, पौराणिक शहर में किसी की भावना आहत ना हो।
उक्त महत्वपूर्ण निर्णय उज्जैन नगर पालिक निगम परिषद के साधारण सम्मेलन में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता में सर्वानुमति से लिया गया। पार्षद श्री गब्बर भाटी द्वारा लाए गए प्रस्ताव महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग स्थित समस्त मांस मदिरा की दुकानो को हटाने के संबंध में पार्षद श्री प्रकाश शर्मा, श्री अनिल गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय आदि ने विचार रखे निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने व्यवस्था दी की यह अधिकार क्षैत्र निगम आयुक्त है वे नियमो का पालन करते हुए संपूर्ण शहर से मुख्य मार्गो पर खुले रूप से मांस मदिरा का विक्रय ना हो जिससे धार्मिक भावना आहत ना हो का पालन व्यवसाईयों से करवाए। कार्यसूची के अतिरिक्त प्रकरण में जलकार्य विभाग प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी के प्रस्ताव अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की प्रक्रिया में सरलीकरण कर ऐसे उपभोक्ता जिनके नल कनेक्शन अवैध है उनको मात्र अब एक वर्ष का ही जलकर जमा करवा कर वैध किया जा सकेगा। सम्मेलन के आरंभ में प्रश्नोत्तर काल में पार्षदों से प्राप्त प्रश्नों के जवाब दिए गए। कार्यसूची के प्रकरण कार्तिक मेला 2022 की विभिन्न मदों में वृद्धि किये जाने को सर्वानुमति से स्वीकृति दी गई। उज्जैन नगर पालिक निगम के आगर रोड़ स्थित रिटेल पेट्रोल पंप का संचालन सर्विस प्रोबाईडर नियुक्त करने के संबंध में एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता ने सदन को बताया कि पेट्रोल पंप प्रारंभ होने से अब तक केवल नगर निगम के वाहनो में डीजल डाला गया है जिससे निगम को 2 लाख की बचत हुई है नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय ने कहा कि कई बार डीजल के अभाव में वाहन खड़े रहते है जिससे व्यवस्थाएं प्रभावित होती है व्यवस्थाएं सुधारी जाए निगम अध्यक्ष श्रीमती यादव ने सर्वानुमति से व्यवस्था दी की वर्तमान में पेट्रोल पंप का संचालन एवं संधारण नगर निगम द्वारा ही किया जाए। कार्यसूची के प्रकरण बजट वर्ष 2022-23 की मदों में पुर्नविनियोजन के संबंध में प्राप्त मेयर इन कांसिल के प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय ने कहां कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि धन राशि के अभाव में वार्डो में निर्माण कार्य नही करवा पा रहे है आर्थिक स्थिती से उभरने के लिए नितांत आवश्यकता है एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह सही है कि स्थिति ठिक नही है पीएचई अधिकारी कर्मचारी जुगाड से काम चला रहे है किन्तु ऐसा भी नही है कि शासन से राशि नही मिल रही है। मध्य प्रदेश शासन ने कायाकल्प योजना के तहत 60 करोड़ सड़को के उन्नयन के लिए दिया है मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत उत्तर व दक्षिण क्षैत्र को 15-15 करोड की राशि प्राप्त हुई है महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सदन को बताया कि अब 45 करोड़ रूपये की देनदारी है 58 करोड खर्च कर चुके है सभी पार्षद नगर निगम की आय बढ़ाने की आय बनाने के सूझाव देवे जिससे की आर्थिक व्यवस्था उन्नत की जा सके। हम तीन-चार माह में व्यवस्था सुदृढ कर देगे। एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी ने सदन के माध्यम से नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह को धन्यवाद प्रेषित किया कि उनकी वजह से नर्मदा के पानी का 350 करोड़ रूपये की देनदारी अब नगर निगम की नही होगी। कार्यसूची के प्रकरण शहर की तीनो औद्योगिक क्षैत्र के नामकरण के प्रस्ताव पर मक्सि रोड़ औद्योगिक क्षेत्र का नाम श्री महाकालेश्वर औद्योगिक क्षेत्र, आगर रोड़ औद्योगिक क्षेत्र का नाम क्षिप्रा औद्योगिक क्षैत्र तथा देवास रोड़ औद्योगिक क्षेत्र का नाम अवंतिका औद्योगिक क्षेत्र किया गया इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 24 झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास के प्रस्ताव पर मैली गली का नाम स्वर्ण गली, वार्ड 10 पार्षद श्री गब्बर भाटी के प्रस्ताव पर उर्दुपुरा चौराहा स्थित सभा मण्डप का नाम स्व. कस्तुरचंद मारोठिया ‘‘राजा सहाब’’ करने, वार्ड क्रमांक 07 सोलंकी रेस्टोरेंट के सामने ये फ्रुट मार्केट मंडी रोड़ का नाम पुर्व एल्डरमेन स्व. बाबुलाल गैहलोत मार्ग करने, वार्ड क्रमांक 22 श्रीमती माया त्रिवेदी के प्रस्ताव मोढ़ समाज की धर्मशाला से दानीगेट तक के रोड़ का नाम कर्मोदेवी करने, वार्ड क्रमांक 12 पार्षद श्री छोटेलाल मण्डलोई के प्रस्ताव पर अम्बोदिया स्थित कुत्ता बावडी का नाम लाखा बंजारा करने एवं बड़नगर रोड़ स्थित मुल्लापुरा का नाम मुरली पुरा करने की मंजुरी दी गई इसी प्रकार अन्य प्रस्ताव में निगम पेंशनरों के मेडिकल अलाउंस में 400 रूपये की वृद्धि कर एक हजार करने, निगम अधिकारी कर्मचारियों के मेडिकल के अलाउंस में एक हजार की वृद्धि कर दो हजार करने के प्रस्ताव को मंजुरी दी गई। पार्षद श्री गजेन्द्र हिरवे ने प्रस्ताव रखा की ग्यास के बाड़े में भु माफिया द्वारा अवैध अतिक्रमण कर अवैध पार्किंग चला रहा है जिस पर निगम आयुक्त को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। श्री महाकाल मंदिर क्षैत्र से लगे आस-पास के 500 मिटर के क्षैत्र में भवन अनुज्ञा नही देने के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश पर एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता ने कहा कि यह आदेश गुमराह करने वाला है इसे निरस्त किया जाए पार्षद श्री प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह आदेश अवैध अतिक्रमण के लिए है पिछले लम्बे समय से भवन अनुज्ञा नही दी जा रही है जिससे नागरिक परेशान हो रहे है एवं निगम को हानी हो रही है। अध्यक्ष श्रीमती यादव ने प्रस्ताव को एमआईसी में भेंजने के निर्देश दिए। सदन में एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री अनिल गुप्ता, श्री प्रकाश शर्मा, श्रीमती सपना सांखला, आदी ने भी चर्चा में भाग लिया सदन में आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्रीसंजेश गुप्ता, श्री चन्द्र शेखर निगम, सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, श्रीमती कीर्ति चौहान, श्रीमती पुजा गोयल, अधीक्षण यंत्री श्री जी.के. कठील सहीत समस्त अधिकारी एवं पार्षद उपस्थित थे।