उज्जैन : 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन शहर में शिव दीपावली के अंतर्गत शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसमें क्षिप्रा नदी के घाटों पर 21 लाख दीप प्रज्वलित करते हुए विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा, महोत्सव की प्रारंभिक तैयारियों के अंतर्गत नगर निगम द्वारा शुक्रवार को घाटों पर मार्किंग करने का कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें दिए लगाए जाएंगे साथ ही घाटों की फायर फाइटर के माध्यम से धुलवाई का कार्य भी करवाया जा रहा है। महोत्सव के अंतर्गत जहां-जहां दीप लगेंगे उसे अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित करते हुए व्यवस्था की जाएगी साथ ही प्रत्येक सेक्टर में मार्किंग का कार्य पूर्ण होने के पश्चात दिए लगाने का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।