नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को विगत वर्ष में धार्मिक आयोजन में पुलिस सहयोग के लिए किया गया सम्मानित एवम् दिया गया प्रशिक्षण

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद*, के मार्गदर्शन में थाना नानाखेड़ा, इंगोरिया, नागझिरी, जीवाजीगंज के थाना प्रभारियों द्वारा थाना परिसर में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को आमंत्रित कर बैठक ली गई एवम् विगत वर्ष 2022 में समस्त धार्मिक आयोजनो में पुलिस का सहयोग वोलेंटियर के रूप में करते हुए अनुशासनात्मक सुरक्षा व्यवस्था बनाने हेतु सम्मानित किया गया ।
साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) द्वारा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों से स्वयं वन टू वन चर्चा करते हुए उनके द्वारा दिए गए सुझावों को भी सुना गया तथा बैठक के दौरान ड्यूटी के लिए निर्धारित ड्रेस कोड में जैकेट,टोपी,सीटी वितरित की गई पश्चात् प्रशिक्षण दिया गया तथा आगामी त्यौहारों में इसी प्रकार पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।
आयोजन के दौरान नगर रक्षा समिति के सदस्यों में आगामी आयोजन में सम्मिलित होने हेतु भी उत्साह रहा ।

उज्जैन पुलिस का उद्देश्य जन सहयोग (नगर रक्षा समिति /गणमान्य नागरिकों/नव युवाओं) के साथ आगामी त्यौहार को और बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने का है , जन सहयोग से युवाओं को भी पुलिस के साथ देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है ,इसीलिए उज्जैन पुलिस अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को वोलेंटियर के रूप में शामिल होने हेतु आमंत्रित करती है।