उज्जैन : नगर पालिक निगम के वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट शहर की जनता के अनुरूप होगा, इसके लिए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने शहर की जनता से निगम बजट किस प्रकार का हो इस हेतु 25 फरवरी तक जनता से सुझाव आमंत्रित किए है।
नगर पालिक निगम द्वारा प्रतिवर्ष अपने आय-व्यय का निर्धारण किया जाता है इसके लिए बजट बनाया जाता है। वित्तय वर्ष 2023-24 का निगम बजट शहर की जनता के अनुरूप होगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने इस हेतु शहर की जनता शहर की जनता से शहर विकास एवं निगम आय में बढ़ोतरी के लिए दिनांक 25 फरवरी तक सुझाव आमंत्रित किए है। महापौर श्री टटवाल ने बताया कि नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट शहर की जनता के अनुरूप हो इसके लिए शहरवासीयों से सुझाव अमंत्रित किए गए है। इस हेतु नगर निगम मुख्यालय, समस्त 06 झोन कार्योलयों के साथ ही महापौर कार्यालय में एक सुझाव पेटी की व्यवस्था की गई है जिसमें नागरिक बजट से संबंधित अपने सुझाव इन पेंटी में डाल सकते है साथ में दुरभाष नम्बर 9425093592 पर वाट्सएप के माध्मय से सुझाव भेज सकते है।
महापौर श्री टटवाल ने बताया कि शहरवासी जिस प्रकार से अपने शहर का विकास चाहते है उसी अनुरूप बजट बनाया जाएगा, नगर निगम यह बजट आय बढ़ाने के लिए होगा साथ ही जिस प्रकार देश आत्मनिर्भर के लिए आगे बढ़ रहा है उसी प्रकार नगर निगम भी आत्मनिर्भर की ओर बढ़ते हुए अपनी आय को बढ़ाएगा महापौर ने कहा कि बजट में क्या-क्या होना चाहिए साथ ही शहर की जनता बजट में क्या चाहती है इस हेतु सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं नागरिक पोस्ट कार्ड के माध्यम से ग्राण्ड होटल महापौर निवास पर बजट के सुझाव भेज सकते हैं महापौर द्वारा इस हेतु अपना नंबर भी साझा किया है कि इस पर व्हाट्सएप करते हुए जानकारी भेज सकते हैं। बजट में यह भी प्रावधान किया जाएगा कि उज्जैन शहर में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए यात्री निवास, शहर के प्रमुख स्थलों पर सहायता केंद्र बनाए जाएंगे जिसमें शहर की जानकारी उपलब्ध रहेगी साथ ही यह भी कार्य योजना बनाई जाएगी कि नगर निगम की सीमा क्षेत्र में प्रवेश द्वार जो बने हुए हैं वहां पर झांकी का निर्माण किया जाए जिससे शहर में प्रवेश करते समय एक आनंद की अनुभूति हो जिस प्रकार इंदौर रोड से आने वाले महामृत्युंजय द्वार एवं नानाखेड़ा स्थित समुद्र मंथन की रोटरी है उसी प्रकार शहर के अन्य प्रमुख प्रवेश द्वारों पर झांकी बनाई जाएगी।