विकास यात्रा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निरन्तर जारी

उज्जैन । उज्जैन जिले में विकास यात्रा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निरन्तर जारी है। उज्जैन नगर में डॉ.मोहन यादव वार्ड क्रमांक-38, 39 व 43 में विकास यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत नन्हीं बालिकाओं को योजना के प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। डॉ.यादव ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक के (25 लाख रुपये की लागत) से निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

सांसद श्री अनिल फिरोजिया आज तराना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर विकास यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम पंचायत कड़ोदिया में स्वस्थ बालिका का सम्मान करते हुए उसे प्रमाण-पत्र दिया। सांसद ने यहां पर आमसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों का भ्रमण किया एवं विकास यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम पंचायत रबदानिया में नाली निर्माण, सड़क निर्माण व रसोई घर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में उत्साहपूर्वक विकास यात्रा निकाली गई। श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला यात्रा में शामिल हुए। ग्राम पंचायत बिछड़ौद खालसा में विकास यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। ग्राम झीतरखेड़ी में विकास यात्रा के साथ लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं कलश लेकर निकलीं। ग्राम पंचायत रूणजी में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण व संवर्धन के कार्यों पर तैयार की गई नाटिका प्रस्तुत की गई। रूणजी में ही विकास यात्रा के दौरान सेना के जवान का स्वागत किया गया। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलामता में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता पंवार एवं पूर्व विधायक श्री नारायण परमार ने आमसभा को सम्बोधित किया। ग्राम खेड़ा चितावलिया में विकास यात्रा के दौरान प्रतिभाशाली बालिका को सम्मानित किया गया। नागदा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान एसडीएम श्री आशुतोष गोस्वामी में वार्ड-21 में उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। बड़नगर जनपद के ग्राम खरसोदकला में विकास यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए तथा सलवा में ढोल ढमाकों के साथ बड़ी संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे शामिल हुए।