पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि

उज्जैन। संस्था सरल काव्यांजलि के सदस्यों ने शहीद पार्क में दीप प्रज्ज्वलित कर पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस घटना में शहीद सभी अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी।
सन्तोष सुपेकर ने सभी बलिदानियों को उनके नाम के साथ स्मरण किया, के.एन. शर्मा ‘अकेला और रामचन्द्र धर्मदासानी ने राष्ट्रभक्ति गीत गाकर, डॉ. रफीक नागौरी ने राष्ट्रप्रेम की कविता सुनाकर, वी.एस. गेहलोत ‘साकित उज्जैनी ने गज़ल के माध्यम से, दिलीप जैन, डॉ. पुष्पा चौरसिया, श्रीमती आशागंगा शिरढोणकर तथा प्रदीप ‘सरल ने अपने शब्दों से अमर शहीदों को नमन किया। जानकारी संस्था के नरेंद्र शर्मा ‘चमन ने दी।