श्री महाकालेश्वर मंदिर , कोटितीर्थ क्षेत्र में होगी 01 लाख दीपकों की रोशनी

उज्जैन, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उंज्जैन के शहरवासियों, विभिन्न संस्थाओं क़े योगदान से 21 लाख दीपकों से जगमग हो उठेंगे सभी घाट आदि क्षेत्र. मन्दिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति इसी श्रृंखला में मंदिर के कोटितीर्थ क्षेत्र में एक लाख दीप प्रज्वलित करेगी इस हेतु तैयारियां जोर – शोर से प्रारम्भ हैं!
—————
प्रसिद्घ क्रिकेटर एवम दिल्ली से सांसद श्री गौतम गंभीर जी आज मंदिर पधारे व देहरी से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया व आशीर्वाद प्राप्त किया.स्थानीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी भी साथ थे!