उज्जैन । गत दिवस महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चिमनगंज थाने के पीछे , धन्वन्तरी आयुर्वेद चिकित्सालय के सामने वन स्टॉप सेंटर के निजी भवन का लोकार्पण किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन उत्तर के विधायक माननीय श्री पारस जैन द्वारा की गयी , कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उज्जैन नगर निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं उज्जैन नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री सत्यनारायण खोईवाल ,श्री सुरेन्द्र सांखला एवं PIU के अभियंता श्री चुनावत उपस्थित रहे I समस्त अतिथिगणों द्वारा वन स्टॉप सेंटर के नए भवन का लोकार्पण किया गया I श्री पारस जैन द्वारा परियोजना कार्यान्वयन इकाई के अभियंताओं को अच्छा कार्य करने पर बधाई देते हुए सभी को संबोधित किया वन स्टॉप सेंटर में पारंगत परामर्शदाता द्वारा परामर्श की व्यवस्था है जब किसी रिश्ते में दोनों तरफ से ही उग्र प्रदर्शन हो तो आवश्यक है कि एक प्रेरणादायी समझाइश के माध्यम से दोनों को सही मानसिक स्थिति में लाकर परिवार को जोड़ने का प्रयास किया जाता है, जो कि उज्जैन जिले वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है एवं किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रताड़ित महिला को एक आधार स्तम्भ प्राप्त होता है जिससे उसका आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता की क्षमता बढती है I साथ ही मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गयी नई योजना “लाडली बहने” के विषय में सभी को अवगत करवाया I श्री टटवाल द्वारा वन स्टॉप को सेतु का नाम दिया गया जो पीडिता महिला एवं उसके परिजनों के बीच के सभी मतभेदों को दूर करने वाला है I साथ ही उनके द्वारा उपस्थित जनों को सेंटर द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं जिसमे अस्थायी शेल्टर,चिकित्सा सुविधा ,विधिक सहायता ,परामर्श सुविधा एवं पुलिस परामर्श शामिल है के विषय में जानकारी दी I श्रीमती कलावती यादव द्वारा भवन की सराहना करते हुए श्रीमती मीना निगम प्रशासक वन स्टॉप सेंटर को सुझाव दिया कि आवश्यक है ऐसे संवेदनात्मक कार्यस्थल पर सेवाप्रदाता के रूप में ऐसे लोग नियुक्त किये जाये जो पीडिता के भावनाओं को गंभीरता से समझते हुए उसकी समस्या का निराकरण करने का प्रयास करें I कार्यक्रम में लगभग 100 महिलाएं उपस्थित थी I कार्यक्रम में आभार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री साबीर अहमद सिद्दीकी द्वारा माना गया I कार्यक्रम का संचालन म.बा.वि. उज्जैन की विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी द्वारा किया गया | परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीती कटारा ,श्रीमती अर्चना दलाल एवं संरक्षण अधिकारी श्रीमती अमृता सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री गौरव मित्तल, एवं संतोष पंवार एवं वन स्टॉप सेंटर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |