दक्षिण में वार्ड 47 एवं 49 में निकाली गई विकास यात्रा

उज्जैन, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उज्जैन शहर के वार्ड-47 एवं 49 में विकास यात्रा महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, क्षैत्रिय पार्षद श्रीमती दिव्या बलवानी एवं श्रीमती आभा कुशवाह आदि की उपस्थिति में वार्ड के विभिन्न क्षैत्रो में निकाली गई। विकास यात्रा का क्षेत्रवासियों द्वारा पुष्पवर्ष कर स्वागत किया। विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों को सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही 18 फरवरी महाशिव रात्रि के अवसर पर क्षिप्रा के पावन तट पर आयोजित शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव की बारे में बताते हुए नागरिकों से इसमें सहभागीता करने एवं अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर दीप लगाने की अपील की गई। जनसभा के पश्चात् महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र, संबल योजना के कार्ड एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गये।