उज्जैन। नीलगंगा में स्थित हाट बाजार मे म.प्र.शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री पशु पालन विकास योजना अंतर्गत देशी उन्नत नस्ल एवं प्रदेश की मूल नस्ल मालवी दूधारू गायों की अधिक दूध देने वाली गायों की प्रतियोगिता का उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग उज्जैन द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मालवी एवं भारतीय उन्नत नस्ल की तीन, तीन गायों को प्रथम पुरस्कार 51 हजार रु., द्वितीय 21 हजार रु. एवं तृतीय 11 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 13 फरवरी की शाम को पशु पालन एवं डेयरी विभाग के संयुक्त संचालक डाक्टर जी.एस. डावर एवं जिले के उपसंचालक डाक्टर एम.एल. परमार की उपस्थिति में हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन आत्मा के जिला सदस्य निहालसिंह पटेल के आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डाक्टर प्रीति जैन ने सभी गोपालकों को इस महत्वाकांक्षी योजना एवं प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में जिले के डा. बर्वे, डा. मुकेश जैन, डा. सतीश शर्मा, डा. भूपेन्द्र पाटीदार, डा. परिहार, डा. स्मृति मिश्रा, डा. संगीता भारती एवं वरिष्ठ पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी आ.के. जैन, उमेशसिंह चौहान, एस.के. पाठक, आर.के. जोशी, नवीन मरममट, रविन्द्र राठौर, रिंकेश वर्मा, जिला सचिव दिलीप मेहता, सुनील पाटीदार, दिनेश मारू, एस.के. पाटिल, रवि राठौर आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। संचालन म.प्र. सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष के.सी. चौहान ने किया।