उज्जैन। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री मौनतीर्थ पीठ स्थित भगवान गंगाधर सदाशिव मंदिर में चार प्रहर की पूजा होगी। महाशिवरात्रि के दिन सूर्योंदय के पूर्व ही भगवान शिव का पूजन अभिषेक और आरती की जाएगी। 18 फरवरी 2023 को मंगलनाथ मार्ग स्थित श्री मौनतीर्थ पीठ गंगाघाट पर स्थापित 200 वर्ष प्राचीन भगवान श्री गंगाधर सदाशिव मंदिर में पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। इसमें शिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थित में विधि विधान से चार प्रहर की पूजा के साथ ही पं. आशुतोष शास्त्री एवं साथियों द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर 18 फरवरी को रात्रि पर्यन्त भजन गायन एवं जागरण आयोजन किया जाएगा। श्री मौनतीर्थ पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित श्रीश्री 1008 स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि जी महाराज के पावन सान्निध्य में गंगाधर सदाशिव भगवान का रुद्राभिषेक, 108 वर्षीय महामृत्युंजय महायज्ञ, महाशिवरात्रि पूजन अनुष्ठान, महाआरती एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। आश्रम प्रबंधक अमित पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगाघाट 5001 दीपकों से जगमगाएगा।