उज्जैन : नगर पालिक निगम द्वारा दूधतलाई स्थित नवनिर्मित सुदामा अनाज मार्केट का लोकार्पण आज शनिवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। मार्केट का नाम श्री कृष्ण सुदामा रखा गया है।
दूध तलाई स्थित नगर निगम द्वारा 10 करोड़ की लागत से सुदामा अनाज मार्केट का निर्माण किया गया है जिसमें भूतल पर दुकानें तथा प्रथम एवं द्वितीय तल पर ऑफिस कम फ्लैट का निर्माण किया गया है। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर क्षिप्रा के तट पर दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी पधार रहे हैं। दीपोत्सव कार्यक्रम के पश्चात् मा. मुख्यमंत्री जी दूध तलाई स्थित सुदामा मार्केट का लोकार्पण करेंगे। यह मार्केट श्री कृष्ण सुदामा मार्केट के नाम से जाना जाएगा। अनाज मार्केट पर जैन समाज एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा 11,000 दिए प्रज्वलित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।