भारतीय सदभावना मंच द्वारा किया गया देवृषि इंद्रेश कुमार जी के जन्मोत्सव का आयोजन

उज्जैन, भारतीय सदभावना मंच द्वारा राष्ट्रीय सेवा संघ के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं भारतीय सद्भावना मंच के संरक्षक माननीय देवृषि इंद्रेश कुमार जी के जन्मदिवस (18- फरवरी) पर शहर मे अलग अलग जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमे वृक्षारोपण, शिव आराधना,खिचड़ी वितरण, हवन, दीप प्रजवलन एवं बच्चो को खाद्य सामग्री वितरित किये।

ये सभी आयोजन सद्भावना मंच की समिति द्वारा आयोजित किये  गये , जिसमे श्रीमती रश्मि राजपूत भारतीय सद्भावना मंच आदिवासी कन्या प्रकोष्ट की राष्ट्रीय संयोजिका एवं प्रियन्का यादव, रितु बेनीवाल,भागवंती महावर, जानकी माथुर, सुनीता आदि उपस्थित रहे।