उज्जैन। मध्यप्रदेश राज्य श्रमिक सहकारी संघ मर्यादित भोपाल का गठन मध्यप्रदेश में असंगठित श्रमिकों और उनसे जुड़ी विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन एवं प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गठित किया गया, जिसके प्रथम अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठ भूमि से होने के कारण मध्य प्रदेश सहकार भारती के महामंत्री श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया को अध्यक्ष नियुक्त किया। इसी परिपेक्ष में योगेंद्र सिंह ने मंत्री डॉ.अरविंद सिंह भदोरिया का उनके निवास पर धन्यवाद एवं आभार वक्त किया। श्रमिक सहकारी संघ के गठन में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, राज्य सहकारी संघ एवं जिला सहकारी संघ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आभार धन्यवाद के अवसर पर सहकार भारती के मध्यप्रदेश संगठन प्रमुख राजेश चौहान, छतरपुर के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नायक, सीहोर के जिला अध्यक्ष रामनारायण चौधरी उपस्थित रहे। जानकारी पुरुषोत्तम शर्मा जिला सहकारिता नगर प्रकोष्ठ संयोजक भारतीय जनता पार्टी उज्जैन ने दी।