अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई की

उज्जैन । प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई आज विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल के सभाकक्ष में आयोजित की गई। अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जनसुनवाई में आये शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनी और उनके निराकरण के आदेश दिये। जनसुनवाई में एसडीएम श्रीमती कल्याणी पाण्डेय व संयुक्त कलेक्टर श्री वीएस दांगी भी मौजूद थे।

जनसुनवाई में ग्राम सुराखेड़ी बड़नगर से आये राधेश्याम ने शिकायत की कि उनके भाई द्वारा लिये गये लोन के विरूद्ध बैंक उनका मकान नीलाम कर रही है। इस सम्बन्ध में एलडीएम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम खोकरिया तराना के मोहनसिंह ने रोजगार सहायक की अनियमितता की शिकायत की। शिकायत को जनपद पंचायत सीईओ को निराकरण हेतु भेजा गया है। नानाखेड़ा उज्जैन की सविताबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करने का आवेदन दिया। उक्त शिकायत नगर निगम आयुक्त को भेजी गई है। उज्जैन के ही श्री रईस खान ने शिकायत की कि बिजली का बिल अत्यधिक आ रहा है। शिकायत एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री को निराकरण हेतु प्रेषित की गई है।

इसी तरह ग्राम झांझाखेड़ी खाचरौद के हिन्दूलाल ने बताया कि गांव में निर्मित किये गये स्वास्थ्य केन्द्र में निर्माण ठेकेदार द्वारा उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। उज्जैन नगर के श्यामसिंह ने पारिवारिक लड़ाई में छोटे भाई द्वारा मारपीट की शिकायत की है। बिरमाखेड़ी तराना निवासी दिनेश ने प्रधानमंत्री आवास में सरपंच द्वारा की जा रही अनियमितता की शिकायत की। उक्त सभी शिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजी गई हैं।