उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिदपुर शहर में विकास यात्रा में शामिल होकर आमसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की चयन परीक्षा में सरकारी स्कूल के बच्चों की अलग से मैरिट लिस्ट बनायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अंग्रेजी में कमजोर होते हैं, तो वे पीछे क्यों रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आगामी 5 मार्च से इस योजना के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे व जांच पड़ताल पूरी करते हुए 10 जून को हितग्राहियों के खाते में एक हजार रुपये प्रतिमाह जमा होने लग जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना जहां भांजियों के लिये थी, वहीं लाड़ली बहना योजना मेरी बहनों के लिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही नहीं वृद्ध माताओं का भी उन्हें ध्यान है। उनकी भी पेंशन 600 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक विकास रथ में चलकर आमजन का अभिवादन स्वीकार किया।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त, योजना एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान की मौजूदगी में दीप प्रज्वलन कर विकास यात्रा की सभा का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रदेशभर के 13 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिये 9868 करोड़ रुपये की ऋण वितरित करते हुए कहा कि हमें युवाओं के रोजगार की भी चिन्ता है। मुख्यमंत्री ने साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों, जिन्होंने स्वरोजगार शुरू किया है, से वर्चुअल संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद के दौरान हरदा के नर्मदाप्रसाद, अशोक नगर की एकता अरोरा, कटनी के रोहित पटेल व निवाड़ी के प्रद्युम्न रावत से वर्चुअल संवाद किया व उनसे पूछा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से ऋण लेकर वे किस तरह कार्य करेंगे व ऋण लेने में उन्हें कोई परेशानी तो नहीं आई। सभी हितग्राहियों ने ऋण स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्राप्त राशि से अपने उद्योग को और आगे बढ़ायेंगे।
1123 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास, महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के 244 ग्रामों को दी नल से जल देने की सौगात
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1123 करोड़ रुपये की लागत के कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने 5.7 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत ग्राम इंदौख से बड़ौद मार्ग का लोकार्पण किया। इसी तरह मुख्यमंत्री ने अन्य निर्माण कार्यों में कालीसिंध नदी पर सामाकोटा डेम लागत 201 करोड़ रुपये, शिप्रा नदी पर हरबाखेड़ी डेम लागत 112 करोड़, जल जीवन मिशनअन्तर्गत जल निगम की 244 करोड़ लागत की परियोजना व 16 करोड़ की लागत से कस्बा महिदपुर की पेयजल योजना का शिलान्यास किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा कालीसिंध नदी पर बनने वाले 16 करोड लागत के पुल शिलान्यास किया। 11 करोड़ की लागत से महिदपुर में बन रहे 50 बिस्तरीय अस्पताल के नवीन भवन का शिलान्यास, झारड़ा में 20 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन का शिलान्यास, झारड़ा में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन का शिलान्यास व महिदपुर रोड में 38 करोड़ लागत से लगने वाले उद्योगों व अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने पिछड़े कहे जाने वाले प्रदेश को विकासशील प्रदेश बना दिया है। मध्य प्रदेश आज सर्वाधिक ग्रोथ वाला प्रदेश बन गया है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, खेतों में पानी देने की योजना, गांव-गांव में पेयजल पहुंचाने की योजना व सीएम राइज स्कूल योजना की कल्पना करके वाकई प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। श्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश में उद्योग के 22 क्लस्टर स्वीकृत हुए हैं, इनमें 5300 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट हो चुका है, 13 नये क्लस्टर बनाये जा रहे हैं। प्रदेश में बेहतर अधोसंरचना का विकास कर उद्योगों की स्थापना की जा रही है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि महाकाल के आशीर्वाद से महाकाल लोक के प्रथम चरण का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है। मध्य प्रदेश गेहूं उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर आ गया है। मार्च माह में हमारी बहनों के लिये लाड़ली बहना योजना लागू की जा रही है।
कार्यक्रम में विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिदपुर विधानसभा क्षेत्र को बहुत कुछ दिया है। यहां पर 344 करोड़ की लागत से 264 गांवों के सभी परिवारों को नल से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने 300 करोड़ के दो डेम मंजूर किये हैं। इंदौख डेम से गांव को पानी दिया जा रहा है। बहादुरसिंह चौहान नेइंदौख डेम से प्रेशर इरिगेशन के लिये खेतों में पानी देने की योजना को मंजूर करने का आग्रह किया। श्री चौहान ने कहा कि इस विधानसभा को मुख्यमंत्री ने इतना दिया है कि यहां के लोग जीवनपर्यंत इसको नहीं भूलेंगे।
हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से लाभान्वित किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास यात्रा में मंच से विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये गये हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र एवं प्रतीकात्मक चेक वितरित किये। उन्होंने महिदपुर नगर की सोनू बैरागी को स्वरोजगार योजना के लिये दो लाख रुपये, राजेश को डेढ़ लाख रुपये, भावना पति महेश को 50 हजार रुपये के स्वीकृति-पत्र वितरित किये। ग्राम लोटिया जुनार्दा के श्री प्रेमनारायण पिता गोपाल को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 29 हजार 500 रुपये, सुमित्राबाई को चार लाख रुपये की अनुग्रह सहायता, भीमाखेड़ा की सरोज को एनआरएलएम के तहत 50 हजार रुपये का स्वीकृति-पत्र वितरित किया। सानिया परिहार व सुनीता जोशी को खेड़ाखजुरिया को एक करोड़ रुपये का चेक एनआरएलएम के तहत तथा घोंसला की ललिता एवं भीमाखेड़ा की मंजू, चाक्याखेड़ी की तारा पाण्डे व ढाबलाहर्दू की रूपाली को एक-एक करोड़ रुपये का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया। झारड़ा के रवि प्रजापत, महिदपुर विनोद कुमार देवड़ा, शुभम मुणत, ग्राम कोयल के शिवसिंह व ग्राम मोचीखेड़ा के राजेंद्रसिंह सोलंकी को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत वितरण-पत्र एवं स्वीकृति-पत्र प्रदान किये गये।
प्रदर्शनी एवं रोजगार दिवस का आयोजन किया गया, मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया
महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विभिन्न स्टालों को देखा व आजीविका मिशन के तहत कार्यशील समूहों की महिलाओं से चर्चा की। इनमें मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत बड़नगर के समूह द्वारा वॉशिंग पावडर व अगरबत्ती, घट्टिया जनपद के समूह द्वारा बटिक प्रिंट व चूड़ी व राजस्थानी ड्रेस, खाचरौद जनपद के समूह द्वारा निर्मित फिनाइल, महिदपुर जनपद के समूह द्वारा निर्मित नमकीन मसाला, अचार, पापड़ तथा तराना जनपद के स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित बेग का प्रदर्शन किया जायेगा। इसी तरह रोजगार दिवस के अवसर पर विभिन्न रोजगार प्रदाताओं के स्टाल भी लगाये गये, जिन कंपनियों के स्टाल लगाये गये, उनमें मेसर्स सिद्धि विनायक प्रोडक्ट्स, श्रीजी पैकर्स, पद्मा पॉलीटेक्स, बटिक प्रिंट्स, अलीशा फूड्स, कामधेनु इण्डस्ट्रीज एण्ड इलेक्ट्रीकल्स, मालवा प्लास्टिक क्लस्टर, पायोनियर इंजीनियरिंग व अवंतिका उद्योग समूह के रोजगार प्रदाता मौजूद थे।
महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा के कार्यक्रम में श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री राजपाल सिसौदिया, श्री सज्जनसिंह शेखावत, श्री लालसिंह राणावत, श्री किशनसिंह भटोल, श्री नाहरसिंह पंवार, श्री शिवलाल बोड़ाना, श्री हाकमसिंह आंजना, श्री भगवती प्रसाद जोशी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन सभा में मौजूद थे।