उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा गुरूवार को गाड़ी अड्ड़ा, कोयला फाटक, चरक भवन के आस-पास, देवास गेट इत्यादी स्थानों पर फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।
शहर में बढ़ते यातायात को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे इस लिए नगर निगम द्वारा दुकानदारों एवं अन्य नागरिकों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रम को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। निगम अमले द्वारा मुनादी करते हुए नागरिकों को अतिक्रमण कर सड़क बाधित नही करने की समझाईश भी दी जा रही है। वही ऐसे क्षैत्र जहां यातायात अत्यधिक रहता है वहां पर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी कर रहा है। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशनुसार उपायुक्त श्री चन्द्रशेखर निगम में मार्गदर्शन में गुरूवार को निगम अमले द्वारा गाड़ी अड्ड़ा, कोयला फाटक, चरक भवन के आस-पास, देवास गेट इत्यादी स्थानों कार्यवाही करते हुए फुटपाथ पर एवं दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के बाहर तक सामान रख कर किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। निगम द्वारा कार्यवाही के पूर्व उक्त क्षैत्रों मंे मुनादी करते हुए व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने की समझाई दी गई इस पर कुछ व्यापारियों द्वारा अपने द्वारा किये गए अतिक्रमण को स्वयं हटा लिया गया, जिन व्यापारियों अतिक्रमण नही हटाया गया उसे निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा कार्यवाही करते हुए हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।