दो किलोग्राम चांदी का मुकुट भगवान श्रीमहाकाल को अर्पित

उज्जैन, छोटी सागोर, जिला धार, मध्य प्रदेश से पधारे श्रद्धालु श्री सुनेर सिंह छड़ोदि ने बाबा श्री महाकाल को लगभग दो किलोग्राम चांदी का मुकुट भेँट किया,
जिसे श्री उदेनिया ने प्राप्त कर दानदाता को विधिवत रसीद प्नदान की ,श्री अभिषेक व श्री राजेश यादवजी भी उपस्थित थे!