शुरू हुई झोला मशीन, 10 रूपये डालते ही एटीएम से निकलेगा कपड़े का झोला

उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शहर को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने महाकाल लोक में शहर की प्रथम झोला एटीएम मश्ीान का लोकार्पण किया गया, इस एटीएम मशीन में 10 रूपये डालते ही कपड़े का झोला प्राप्त होगा।
नगर निगम द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्रियों का उपयोग नही करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को जनजागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा महाकाल लोक में सप्त ऋषि प्रतिमां के पास स्थित लड्डू प्रसाद काउण्टर के पास झोला एटीएम मशीन का लोकार्पण किया गया। महाकाल लोक में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है, उनके पास हार-फुल, प्रसादी हाथ में लेकर जाते है इस उद्देश्य से महाकाल लोक में यह एटीएम लगाया गया। एटीएम मशीन में 10 रूपये डालते ही कपड़े का झोला प्राप्त होगा। एटीएम मंे यह सुविधा भी रहेगी कि किसी भी यूपीआई एप से क्यूआर कोड स्टेन कर भुगतान करने पर झोला प्राप्त हो सकेगा। निगम द्वारा शीघ्र ही अन्य स्थानों पर भी झोला एटीएम लगाए जाएगे।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा, श्री सुशील श्रीवास, श्री संग्राम ंिसंह भाटिया, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाहा, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता उपस्थित थे।