अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल में आयोजित होगा “नारी सशक्तिकरण सम्मान समारोह”

भोपाल, संस्कार सुधा फाउंडेशन विगत 5 वर्षों से महिला दिवस पर मेरी उड़ान मेरी पहचान कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है ,इसी श्रंखला में इस वर्ष भी 4 मार्च 2023 को मानस भवन श्यामला हिल्स पर दोपहर 1:00 बजे से सीजन – 6 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मिस एम पी, मिसेज एम पी, मिस्टर एमपी – 2023, प्रतियोगिता एकल नृत्य प्रतियोगिता संपूर्ण मध्यप्रदेश की प्रतिभावान महिलाओं को भोपाल रत्न अलंकरण सम्मान दिया जायेगा।उद्यमी महिलाओं द्वारा आयोजित एग्जिबिशन भी इस मौके पर आयोजित की गई है । कार्यक्रम के अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग , भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय ,भोपाल विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन सोनी होंगे।

वुमन अचीवर्स को भोपाल रत्न अवॉर्ड-

मध्य प्रदेश की प्रमुख समाजिक और सांस्कृतिक संस्था संस्कार सुधा फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवम् मप्र प्रेस क्लब की प्रदेश सचिव श्रीमती रश्मि अग्रवाल सोनू दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर और प्रेरणादायी नारी शक्ति के सम्मान में विश्व महिला दिवस का गरिमामय समारोह आयोजित किया जा रहा है। संस्कार सुधा फाउंडेशन का यह छठवां आयोजन है ,जिसमें नारी शक्ति को सम्मानित किया जा रहा है।
आपने बताया कि संस्कार सुधा फाउंडेशन भोपाल में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक स्थापित नाम है ,जिसके द्वारा वर्षभर विभिन्न सेवा कार्य किए जाते हैं। ख़ासकर महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण को केंद्र में रखा जाता है।

भोपाल रत्न अलंकरण से सम्मानित होंगी महिला प्रतिभागी-

इस आयोजन में प्रत्येक क्षेत्र की कर्मशील महिलाओं को अपनी पहचान देने के उद्देश्य से और आत्मनिर्भर प्रदेश का निर्माण करने की दिशा में बुद्धिमान प्रतिभाओं का मंच से सम्मान भी किया जाएगा। हर क्षेत्र में कर्मशील नारी को ध्यान में रखते हुए की गई है। समाजसेवा ,खेल , न्याय, संगीत ज्योतिष जीवन प्रबंधन,फाइन आर्ट्स ,राजनीति ,पत्रकारिता , उद्यमिता और चिकित्सा के क्षेत्र से महिलाओं से प्रविष्ठियां बुलाई गई ।

मिस एमपी मिसेस एमपी और मिस्टर एमपी भी चुने जायेंगे-

इस आयोजन के माध्यम से मध्य प्रदेश को एक आदर्श सौंदर्य प्रतिभा भी मिलेगी, आइडियल के लिए मिस एमपी, मिसेस एमपी के साथ मिस्टर एमपी का चयन किया जाएगा। इसके लिए पूरे मध्य प्रदेश से ऑन लाइन और ऑफ़ लाइन ऑडिशन लिए गए हैं। जूरी सदस्य सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन कर उपहार के साथ ट्रॉफी देकर क्राउन पहनायेंगे।

टीवी सितारें होंगे आकर्षण का केंद्र-

आयोजन में विशेष रूप से बॉलीवुड सेलिब्रिटी स्टार प्लस के सीरियल इश्कबाज की विख्यात अभिनेत्री सुश्री सुबह राजपूत उपस्थित रहेंगी एवं अपने कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण एवं भोपाल रत्न अलंकरण प्रदान करेंगी। दूसरी तरफ भोपाल की तंग गलियों से निकलकर मुंबई के फलक पर छा जाने वाले मॉडलिंग और टीवी सीरियल्स के प्रतिभावान कलाकार रफी मलिक भी आयोजन का आकर्षण रहेंगे।