उड़ीसा के राज्‍यपाल द्वारा भेंट किया गया रथ का चक्र मौनतीर्थ पहुंचा, जल्‍द ही इस चक्र की स्‍थापना होगी

उज्‍जैन। अनंतश्री विभूषित श्रीश्री 1008 महामण्‍डलेश्‍वर स्‍वामी डॉ. सुमनानंद गिरि जी महाराज के पट्टाभिषेक महोत्‍सव में उपस्थित हुए उड़ीसा के महामहिम राज्‍यपाल प्रो. गणेशलाल जी ने घोषणा की थी श्री मौनतीर्थ पीठ को वो भगवान जगन्‍नाथ के रथ का चक्र भेंट करेंगे। वह रथ का चक्र बुधवार को श्री मौनतीर्थ पीठ पहुंच चुका हैं। पुरी में निकाली जाने वाली भगवान जगन्‍नाथ जी की विश्‍व प्रसिद्ध रथ यात्रा में यह चक्र शामिल रहा है। भगवान ने इस चक्र पर विराजमान होकर ही रथयात्रा की हैं। भक्‍तों का विश्‍वास है कि इस प्रकार यह रथ चक्र भगवान जगन्‍नाथ के एक विशेष पार्षद के रूप में ही हैं और इस चक्र के माध्‍यम से भगवान जगन्‍नाथ सूक्ष्‍म रूप से श्री मौनतीर्थ पीठ में विराजित होंगे। इस रथचक्र का दर्शन उन श्रद्धालुओं को जो जगन्‍नाथ पुरी जाकर दर्शन करने में असमर्थ हैं या नहीं जा रहे हैं उन्‍हें इसके दर्शन से भगवान जगन्‍नाथ के दर्शन और आशीर्वाद का फल प्राप्‍त हो सकेगा। श्री मौनतीर्थ पीठ के प्रबंधक श्री अमित पुरोहित ने जानकारी देते बताया कि संभवत: इस रथचक्र की स्‍थापना चैत्र पूर्णिमा, श्री हनुमान जयंती के अवसर पर जब अखण्‍ड महामृत्‍युंजय यज्ञ के 7 वर्ष पूर्ण होंगे तब इस चक्र की स्‍थापना आश्रम में की जाएगी। इसके लोकार्पण के लिए भगवान जगन्‍नाथ के प्रतिनिधि के रूप में उड़ीसा प्रांत के राज्‍यपाल प्रो. गणेशीलाल जी उपस्थित रहेंगे।