उज्जैन: देवास रोड स्थित तरणताल का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा इसके लिए झोन 04 के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर ने पार्षदों एवं निगम अधिकारियों के साथ तरणताल का निरीक्षण करते हुए यहां की वस्तु स्थिति देखी।
देवास रोड स्थित तरणताल जो कि यहां का एकमात्र स्विमिंग पूल है जिसका संचालन नगर निगम द्वारा किया जाता है, नगर निगम द्वारा इसका पुनर्निर्माण करवाते हुए यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल बनाया जाना है। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया था कि तरणताल निर्माण कार्य में जहां कुछ रुकावट आ रही है उसके लिए सभी के साथ बैठक करते हुए शीघ्र ही निराकरण कर तरणताल का निर्माण कार्य प्रारंभ करें इसके लिए शनिवार को झोन क्रमांक 4 के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, पार्षदों एवं निगम अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से तरणताल का निरीक्षण करते हुए वर्तमान स्थित को देखा। इस दौरान झोन अध्यक्ष श्री मेहर ने बताया कि तरणताल का पुनर्निर्माण करवाते हुए अंर्तराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल बनाया जाना प्रस्तावित है कार्य योजना में कुछ आवश्यक संशोधन होने से वर्तमान में निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है संशोधन पूर्ण किया जाकर शीघ्र ही तरणताल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा, इसके लिए पार्षदों एवं निगम अधिकारीयों के साथ तरणताल का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान जो भी वस्तु स्थित देखी गई है जिससे महापौर श्री टटवाल को अवगत करवाया जाएगा ताकि स्वीमिंग पूल का र्निमाण शीघ्र हो सके।
निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री कैलाश प्रजापत, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्रीमती विधु कौरव, श्री मुकुल मेश्राम, सर्वश्री बालकृष्ण पटेल, राजा कालरा, विकास मालवीय उपस्थित थे।