महापौर ने किया यातायात पार्क एवं साइकल ट्रेक का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

उज्जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल ने रविवार को वार्ड क्रमांक 50 स्थित यातायात पार्क एवं वार्ड क्रमांक 51 स्थित महानंदा नगर साइकिल ट्रैक का निरीक्षण किया जाकर सौंदर्यकरण कार्य किए जाने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिये।
रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 50 ऋषि नगर पेट्रोल पंप के पीछे नगर निगम द्वारा संधारित यातायात पार्क का निरीक्षण किया गया जहां यातायात से संबंधित जानकारियां एवं दिशा निर्देश की जानकारियां मिलती है यातायात पार्क शहर का पहला ऐसा पार्क है जहां यातायात के बारे में जन जागरूकता भी देखने को मिलती है महापौर द्वारा निरीक्षण के दौरान पार्क के व्यवस्थित रखरखाव किये जाने तथा एक माली की व्यवस्था भी किए जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को देते हुए कहा कि पार्क को तय समय से खोला जाए एवं बंद किया जाए ताकि अनावश्यक यहां पर कोई भी ना बैठे।
तत्पश्चात महापौर श्री टटवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 51 महानंदा नगर स्थित साइकल ट्रेक का निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया कि ट्रेक पर शाम के समय नागरिक टहलने आते हैं इसलिए यहां पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ ही बंद पड़ी लाइटों का संधारण कार्य किए जाये।
निरीक्षण की दौरान श्री विकास मालवीय,श्री गौरव सेंगर उपस्थित थे।