विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने परिवार के साथ श्री महाकालेश्वर मन्दिर में देवदर्शन किये

उज्जैन । मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज परिवार के साथ श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूजन-अर्चन मन्दिर के पुजारीगण द्वारा सम्पन्न करवाया गया। विधानसभा अध्यक्ष के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र की लगभग 50 प्रतिभावान छात्राओं ने भी भगवान महाकाल के देवदर्शन किये। इस अवसर पर उज्जैन नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, एडीएम श्री संतोष टैगोर आदि उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम को श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप सोनी ने भगवान महाकाल का प्रसाद एवं चित्र भेंट किया। इस अवसर पर सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल उपस्थित थे।