थाना महाकाल पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो बदमाशो को किया गिरफ्तार

उज्जैन ,पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी, जैसे जघन्य अपराधो में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री अभिषेक आनन्द, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग कोतवाली श्री ओ.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्तिक चौक में सुने मकान में चोरी करने वाले दो अपराधीयों की गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है ।

🔵 घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 21/02/2023 को फरियादी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की मै दानीगेट का रहने वाला हूं। मेरे बड़े भाई मुरली मनोहर मंदिर कार्तिक चौक उज्जैन में मय परिवार के रहते है। मेरे बड़े भाई मय परिवार के कल दिनांक 20.02.23 के सुबह 09.00 बजे भानेज की शादी में घर पर ताला लगाकर आगरा (उ.प्र.) गये हुये थे। दिनांक 21.02.23 के सुबह करीब 09.00 बजे भतीजे ने फोन कर बोला कि अंकल मेरे घर के सामने रहने वाले पिंटू का फोन आया है कि घर में चोरी हो गई है। मैं मेरे बड़े भाई के निवास पर गया तो पाया कि उनके मकान का ताला टूटा होकर घर का सामान अस्त-व्यस्त होकर बिखरा पड़ा है तथा गोदरेज की अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। कोई अज्ञात बदमाश घर में से संभवतः सोने चाँदी की रकमे व नगदी रुपये व दो एल.ई.डी. टी. व्ही. चुराकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से *अपराध क्रमांक 82/23 धारा 457,380 भादवि* का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।

🔵 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए एवम् अपराधियों की पतारसी हेतु घटना स्थल के आसपास व आने जाने के मार्ग पर लगे सी.सी.टी.वी कैमरे की फुटेज का अवलोकन किया गया। एवम् मुखबीर मामुर किये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अपराधियो की पहचान के लिये क्षेत्र के करीबन 35-40 स्थानो व मकानो के कैमरो के फुटेजो को खंगाला गया । दिनांक- 25/02/23 को अत्यंत विश्ववसनीय मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की पत्ती बाजार क्षेत्र में रहने वाला बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है सूचना पर महाकाल पुलिस टीम द्वारा तस्दीक की तो घटना में शामिल बदमाशो का खुलासा हुआ कि पत्ती बाजार निवासी आदतन अपराधी, उसका जीजा,भाई व जुना सोमवारिया निवासी अन्य साथी द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। प्रकरण में पत्ती बाजार निवासी अपराधीगण को दिनांक 26.02.23 को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि घटना में अन्य तीन आरोपी गण शामिल है जो फरार है , जिसके पश्चात् घटना मे चोरी गया मश्रुका बरामद किया जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। फरार आरोपीगण तलाश जारी है।

सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम, उनि सालगराम चौहान ,सउनि संतोष राव, प्र. आर. मनीष यादव, आर. हरेन्द्र,आर. मंगलेश, म. आर. राधा, सैनिक विशाल यादव एवम् महाकाल पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।