कॉलोनाइजर द्वारा पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त, एफआईआर के निर्देश

उज्जैन: गत दिवस सुदामा नगर बनखंडी हनुमान मंदिर के पास दिखाई दिया जहां विनोद मिल की चाल के एक टुकड़े को खरीदने वाले कॉलोनाइजर द्वारा पीएचई की पाइप लाइन को जेसीबी से खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया है इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही करने एवं एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देश जलकार्य विभाग एवं सीवरेज प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने देते हुए बताया कि विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन पीएचई की पेयजल प्रदाय करने वाली पाइप लाइन को अलग- अलग संस्था, व्यक्ति, ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा रहा है जिस वजह से हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह रहा है। विनोद मिल की चाल परिसर में कलोनाईजर द्वारा बेतरतीब तरीके से मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है। गत दिवस सुदामा नगर से होकर हीरामिल की चाल को जाने वाली पेयजल प्रदाय करने वाली पाइप लाइन को संबंधित कलोनाईजर व फर्म के व्यक्ति द्वारा बिना पीएचई के अधिकारियों को जानकारी मे लाए क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिस वजह से हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह गया साथ ही हीरा मिल की चाल व आसपास के क्षेत्रों में पेयजल प्रदाय बहुत कम दबाब से हो सका, सुबह जब इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी को अवगत करवाया गया तो श्री तिवारी झोन अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मालवीय व पीएचई एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे यहां उन्होंने मौजूद कालोनाइजर के संबंधित लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि उनके द्वारा सुदामा नगर क्षेत्र के गंदे पानी के नालों को जो रोका गया था वहां के गंदे पानी को निकालने के लिए दूसरे के प्लाट पर बिना सक्षम स्वीकृति के पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा था और इसी कार्य के दौरान पीएचई की लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जब श्री तिवारी ने वहां मौजूद संबंधित व्यक्ति से नगर निगम या पीएचई कि अनुमति के संबंध मे पुछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की अनुमति उनके पास नहीं है। श्री तिवारी ने झोन क्रमांक 5 के सहायक यंत्री राधेश्याम मालवीय, उपयंत्री जे. पी. डेहरिया के साथ ही पीएचई के सहायक यंत्री एस. के. लाड, उपयंत्री दिलीप नौधाने को निर्देश दिए कि बिना अनुमति कार्य करने वाले व पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करें साथ ही शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाएं। मौके पर मौजूद नगर निगम के भवन अधिकारी द्वारा कालोनाइजर के प्रतिनिधि से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि संबंधित व्यक्ति द्वारा किए जा रहे बाउंड्री वॉल के निर्माण की भी कोई अनुमति नहीं ली गई है एवं धड़ल्ले से बिना अनुमति के ही कार्य किया जा रहा है इस पर भवन अधिकारी द्वारा तत्काल कार्य रोके जाने के साथ ही संबंधित पक्ष से अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए भी कहा गया। उल्लेखनीय है कि सुदामा नगर क्षेत्र के गंदे पानी की निकासी विनोद मिल की चाल से हो कर हुआ करती थी, जो संबंधित कालोनाइजर द्वारा अवैध रूप से दीवाल को खड़ा कर दिए जाने से बाधित हो गई है और इस वजह से सुदामा नगर की नालियों में गंदा पानी जमा हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी श्री तिवारी के साथ झोन अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मालवीय, पूर्व पार्षद हुकुमचंद राय, सहायक यंत्री राधेश्याम मालवीय, पीएचई के सहायक यंत्री एस. के. लाड, उपयंत्री गायत्री प्रसाद डेहरिया, सहित निगम व पी.एच.ई. के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।