उज्जैन । सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे ने जनपद पंचायत घट्टिया की ग्राम पंचायत खेड़ाचितावलिया के सहायक सचिव सुरेंद्रसिंह राठौर को शासकीय कार्य के प्रति स्वेच्छाचारिता और लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुरेंद्रसिंह राठौर को अपना जवाब लिखित में आगामी 3 मार्च तक सीईओ जिला पंचायत के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा उनके विरूद्ध एकतरफा कार्यवाही की जायेगी।