धन्वन्तरि चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन ४ मार्च को

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत पुष्य नक्षत्र 4 मार्च शनिवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा।
इस स्वर्णप्राशन कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गीता ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अब भविष्य में भी स्वर्णप्राशन कार्यक्रम हर माह होगा। आयुर्वेद विशेषज्ञों की देखरेख में प्रतिदिन भी स्वर्णप्राशन कराने से शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु अपेक्षित लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
गौरतलब है कि स्वर्णप्राशन में दिये जाने वाली औषधियां बच्चों के बुद्धि, बल और आयु को बढ़ाते हैं तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर शिशु को बार-बार बीमार होने से बचाते हैं। वर्तमान आधुनिक युग में आम जनता का विश्वास आयुर्वेद के प्रति बढ़ रहा है। विभागाध्यक्ष एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वेदप्रकाश व्यास ने माता-पिता एवं अभिभावकों से अपील की है कि शिशु के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु शिशु को प्रतिमाह स्वर्णप्राशन अवश्य करवाएं। महाविद्यालयीन चिकित्सालय में कुपोषण नियंत्रण कार्यक्रम भी संचालित है तथा बच्चों के सभी रोगों के लिए आयुर्वेदीय औषधि के साथ-साथ आहार तथा आदर्श जीवनशैली हेतु परामर्श दिये जाते हैं।
चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा तथा आर.एम.ओ. डॉ. हेमंत मालवीय के निर्देशन में यह स्वर्णप्राशन कार्यक्रम 4 मार्च शनिवार को प्रात: 10 से प्रारम्भ होगा। जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
००००००
शासकीय धन्वन्तरि महाविद्यालयीन चिकित्सालय में चल रहे शोध कार्य
उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय चिमनगंज थाने के पीछे कायचिकित्सा स्नातकोत्तर विभाग के डॉ. ओ. पी. व्यास (विभागाध्यक्ष), डॉ. नरेश जैन के निर्देशन में कक्ष क्रमांक 18 डॉ. निमिना नाणु द्वारा संधिवात ( घुटने का दर्द) कक्ष क्रमांक 18 डॉ. प्रीति परमार द्वारा स्थौल्य (मोटापा), कक्ष क्रमांक 27 डॉ. निकिता जमादारी द्वारा उच्च रक्तचाप में शोध कार्य किये जा रहे हैं।
इन शोध कार्यों के अंतर्गत रोगियों की नि:शुल्क जाँच परीक्षण (एक्स-रे, ब्लड टेस्ट आदि) एवं नि:शुल्क औषधि वितरण किये जा रहे हैं। अत: आम जनता से अपील है उक्त शोध कार्य का लाभ लें। उक्त जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ. पी. व्यास, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी द्वारा जनहित में जारी किया जा रहा है।