यातायात पुलिस द्वारा पटाखे छोड़कर बुलेट चलाने वालो पर की चालानी कार्रवाई

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, वाहनों की सख्ती से चेकिंग जैसे साइलेंसर बदलकर पटाखे चलाने वालों/बिना हैल्मेट/बिना नंबर प्लेट/तीन सवारी आदि पर उचित कार्यवाही एवं निर्विघ्न यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात श्री पवन बागड़ी के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा उज्जैन शहर के तरणताल कोठी रोड एवं अन्य विभिन्न स्थानों से कई बुलेट बाइकों में सायलेंसर बदलकर सरेआम पटाखा फोड़ कर कर्कश आवाज निकाल कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बाइकों को जब्त कर 8 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 51/177,190.2 के तहत चालानी की गई जिनमे से तीन बुलेट वाहनों को जप्त कर चालानी कार्रवाई कर अधिक से अधिक जुर्माना करने हेतु प्रकरण माननीय न्यायालय उज्जैन पेश किया । जिसमें से (1) प्रथम वाहन मालिक के वाहन क्रमांक MP 13 EY2221 पर ₹12900 का जुर्माना (2) द्वितीय वाहन मालिक के वाहन क्रमांक MP 09NS7215 पर ₹5000 (3) तृतीय वाहन मालिक के वाहन क्रमांक MP13EP8842 पर 17900 रू का जुर्माना आरोपित किया गया , इस प्रकार माननीय न्यायालय द्वारा उक्त वाहनों पर कुल 35,800 रुपए (पैंतीस हजार रुपए) का जुर्माना किया गया।*
उज्जैन जिले में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में यातायात पुलिस वाहन चालको एवम् आमजनों से अपील करती है यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करे।