स्वच्छता की संभागीय क्षमतावर्धन कार्यशाला आयोजित हुई

उज्जैन: स्वच्छता अब नागरिकों में संस्कार के रूप में आत्मसात हो रही है, हमें स्वच्छता के इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए निश्चित रूप से उज्जैन शहर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाना है जिस प्रकार स्वच्छता अभियान में नई-नई विधा एवं आयामों को जोड़ा जा रहा है जिसमें बच्चों से लेकर युवाओं एवं बुजुर्गों तक में स्वच्छता के प्रति एक उत्साह है।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने शुक्रवार को होटल इंपिरियल में स्वच्छता की संभागीय क्षमतावर्धन कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर कहीं। महापौर श्री टटवाल ने कहां कि हम सभी को मिल कर प्रयास करना है कि हम उज्जैन शहर को नम्बर वन बनाए इसके लिए हमे स्वच्छता सर्वेक्षण के मानको का पालन करना अति आवश्यक है। कार्यशाला का शुभारंम महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर श्री राजीव निगम द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा कार्यशाला में बताया कि यह एक दिवसीय कार्यशाला संभागीय स्तर पर आयोजित की गई है स्वच्छता का उद्देश्य सिर्फ हमारे आसपास की साफ-सफाई से ही नहीं अपितु सभी जगह चाहे वह हमारे घर, प्रतिष्ठान ही क्यों ना हो यह सभी साफ और स्वच्छ होना चाहिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की भी मंशा है कि उज्जैन शहर स्वच्छता में नंबर वन आए, तो क्यों ना हम सभी शहरवासी इस अभियान को सफल बनाने में एकजुट होकर कार्य करें, जिससे निश्चित रूप से हम स्वच्छता में उज्जैन शहर को नंबर वन बना सकंेगे।
कार्यशाला जीरो वेस्ट इवेंट पर आधारित रही जिसमें पानी पीने के लिए तांबे के लोटे, चाय के लिए मिट्टी के कुल्हड़ साथ ही जगह-जगह जीरो वेस्ट इवेंट के संदेश दे रहे स्लोगन भी लगाए गए, कार्यशाला में आने वालों के लिए सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन किया जाकर किट वितरित की गई जिसमें फूलों से बना हर्बल गुलाल कपड़ों से बने गत्तों से बनाई गई डायरी साथ ही प्रदर्शनी का भी उद्घाटन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया जाकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
क्षमतावर्धन कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के विभिन्न घटकों की विस्तृत तकनीकी जानकारी, विगत स्वच्छ सर्वेक्षणों में नगरीय निकायों की उपलब्धियों तथा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 हेतु जमीनी स्तर पर की जाने वाली आवश्यक तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई एवं निकाय स्तर पर किए जा रहे नवाचारों एवं अनुभवों को भी साझा किया गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले निकायों जिसमें नगर पालिक निगम उज्जैन थ्री स्टार रेटिंग, ओडीएफ प्लस-प्लस, नगर पालिक निगम देवास थ्री स्टार रेटिंग, ओडीएफ प्लस-प्लस, नगर पालिक परिषद मन्दसौर थ्री स्टार रेटिंग, नगर परिषद हाटपिपलिया थ्री स्टार व वन स्टार रेटिंग, नगर परिषद नयागांव थ्री स्टार रेटिंग, नगर पालिक निगम रतलाम बैकलेन सफाई व ओडीएफ प्लस-प्लस, श्री सुरेन्द्र जी सैलाना फोर आर गार्डन, नगर परिषद पीपलिया मंडी वेस्ट टू आर्ट, वन स्टार रेटिंग, नगर पालिक परिषद आगर प्लास्टिक फ्री मार्केट, नगर परिषद रामपूरा पूराने पडे कचरे का उपचार, नगर परिषर करणावद को कार्यालय से प्लास्टिक बेन पर प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा दो निकाय नामली एवं बडनगर को वन स्टार रेटिंक के लिए केन्द्र सरकार से प्राप्त प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में थ्री आर कॉर्नर-फ्लोरल वेस्ट मैनेजमेंट, बायोमीथेनेशन प्लांट, आईसी टी समाधान, उज्जैन, रतलाम एवं देवास नगर निगम की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही।
कार्यशाला में अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री राधेश्याम मंडलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती कीर्ति चौहान, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडरों सहित विभिन्न निकाय के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।