उज्जैन पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए कॉम्बिंग गश्त कर वारंटियों के खिलाफ की गई कार्यवाही

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद* के मार्गदर्शन में , नगर पुलिस अधीक्षक *श्री सचिन परते*, नगर पुलिस अधीक्षक *श्री ओ पी मिश्रा* उप पुलिस अधीक्षक *श्री संतोष कॉल* के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक रूप से संपन्न करवाए जाने हेतु, अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामिल अभियान में कार्यवाही करने हेतु शहर के समस्त 13 थानो के प्रभारीगणों को निर्देश दिए गए।
इसी तारतम्य में शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षकगण द्वारा स्वयं थाना प्रभारीगण के साथ टीम बनाई। टीम में पुलिस लाईन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी अतिरिक्त बल भी प्रदान किया गया इसी प्रकार लगभग 250 (थाने एवम् डीआरपी लाइन बल) पुलिसकर्मी की प्रथक प्रथक टीम गठित करके अभियान के तौर पर अलग अलग क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त हेतु जिला पुलिस लाइन में ब्रीफिंग हेतु बुलाया गया ,*जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) द्वारा स्वयं पुलिस बल की ब्रीफिंग की जाकर कॉम्बिंग गश्त के संबंध में विशेष निर्देश दिए गए। गश्त के दौरान भारी संख्या में स्थाई व गिरफ्तारी व ईनामी बदमाशो और गंभीर अपराधो में फरारी ईनामी व जिला बदर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर वारंट तामील कर आरोपियों को गिरफ्तार किया ।इस प्रकार कॉम्बिंग गश्त में 60 स्थाई वारंट एवं 133 गिरफ्तारी वारंट, समेत कुल 193 वारंट* की तामिली की गई ।
*पुलिस टीम द्वारा जिला बदर अपराधियों को चैक किया गया जिनसे से 02 आरोपी आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए गए जिन्हें गिरफ्तार कर रा.सु.का अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।*
साथ ही शहर की समस्त झुग्गी झोपड़ी, ग्राउंड पार्क,चिन्हित स्थानों आदि को चैक किया गया व रात्रि गश्त व प्रभात गश्त अधिकारियों द्वारा शहर के दिए दीगर जिलों से लगी सीमा पर वाहन चैकिंग कराई गई।