वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा होलिमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

करेली,नगर की सामाजिक एवम रचनात्मक संस्था वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस में होलिमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया
सभी नगर वैश्य मातृशक्ति ने एकदूसरे को रंगबिरंगी गुलाल लगा कर होली की एकदूसरे को बधाई दी साथ मे राधाकृष्ण की मनमोहक झांकी के साथ फूलों की होली खेली गई, आज बिरज में होली रे रसिया एवम सुंदर राधाकृष्ण के होली उत्सव भजनों पर नृत्य किया गया, सभी मातृशक्ति ने हँसीथिटोली के साथ फनी गेम्स खेला गया, ठंडी ठंडी लस्सी एवम मीठा मीठा पान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। सभी मातृशक्ति ने होली मिलन कार्यक्रम को बहोत उमंग , उत्साह एवम उल्लास के साथ एन्जॉय किया।
इस लगा मानो बरसाना में होली खेल रहे हैं।
इस कार्यक्रम में सभी वैश्य मातृशक्ति की उपस्थिति सराहनीय रही।