मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर नगर निगम देगी शिव वाटिका की सौगात: महापौर

उज्जैन: प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज दिनांक 05 मार्च रविवार को उज्जैन नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 51 महाश्वेता नगर उद्यान में शिव वाटिका बनाई जाएगी जिसमें छायादार वृक्षों के साथ-साथ फलदार वृक्ष एवं फलदार पौधे लगाए जाएंगे, उक्त स्थल का अवलोकन महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शनिवार को किया जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के जन्म दिवस 5 मार्च रविवार को उज्जैन नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 51 महाश्वेता नगर उद्यान में प्रातः 9ः00 बजे पौधारोपण किया जाएगा एवं शिव वाटिका का शुभारंभ किया जाएगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक 51 महाश्वेता नगर उद्यान में शिव वाटिका का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें छायादार वृक्षों के साथ-साथ फलदार पौधे लगाए जाएंगे इस हेतु महापौर श्री टटवाल द्वारा स्थल निरीक्षण किया जाकर कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री राधेश्याम मण्डलोई, उपयंत्री श्री मोहित मिश्रा उपस्थित थे।