उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को वार्ड क्रमांक 43 लक्ष्मी नगर विक्रम मार्ग पर भवन स्वामी महेंद्र जैन एवं मंजुला जैन द्वारा स्वीकृत नक्शे के विरूद्ध फ्रंट एमओएस छोडे बिना निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे हटाने की कार्यवाही निगम अमले द्वारा पुलिस प्रशासन के समन्वय से की गई।
नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा शनिवार को पुलिस प्रशासन के समन्वय से भवन अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद मालवीय, भवन निरीक्षक श्री गायत्री प्रसाद डेहरियां के मार्गदर्शन में लक्ष्मी नगर विक्रम मार्ग पर भवन स्वामी महेंद्र जैन एवं मंजुला जैन द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध किए गए निर्माण तथा फ्रंट एम.ओ.एस नहीं छोड़ने पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया, संबंधित द्वारा आवासीय निर्माण की अनुमति ली जाकर कमर्शियल भवन का निर्माण करवाया जा कर 3 मीटर तक अतिक्रमण किया गया था जिसे नगर निगम द्वारा हटाया गया।