उज्जैन: नगर पालिक निगम अमले द्वारा शनिवार को दौलतगंज, घी मण्डी, मालीपुरा, सुरज नगर इत्यादी क्षैत्रों में सर्चिंग करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्रियों एवं अमानक स्तर की पॉलिथिन का उपयोग करने वालों पर कार्यवाही की गई इस दौरान लगभग 4 टन अमानक स्तर की पॉलिथिन जप्त की गई एवं 24 टन प्लास्टिक सामग्री को सीज करते हुए दो बड़ो गोदाम जहां भारी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री थी उन्हे सील किया गया।
उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर शहर में प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग करने वालो पर कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को निगम स्वास्थ्य अमले द्वारा दौलतगंज, मालीपुरा, सुरज नगर क्षैत्र में कार्यवाही की गई जिसमें दौलतगंज स्थित पुनित ट्रेडर्स से 06 टन एवं सुरज नगर स्थित कमला ट्रेडर्स के गोदाम से लगभग 18 टन अमानक स्तर की पॉलिथिन पाई गई। नगर निगम द्वारा दोनो विक्रेताओं के गोदामों को सिल करने की कार्यवाही की गई। उपायुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि सीज की गई पॉलिथिन की जांच पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से करवाए जाने के पश्चात संबंधित गोदाम मालिक पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार कोई भी प्रतिबंधित पॉलिथीन का विक्रय एवं भंडारण ना करने पाए।
कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री मुकुल मेश्राम, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकेश भाटी, श्री सोनू पटोना, श्री महेश झांझोट आदि उपस्थित थे।