मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर शिव वाटिका का शुभारंभ, मियावाकी पद्धती से रोपे जाएंगे पौधे

उज्जैन, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को वार्ड क्रमांक 51 महाश्वेता नगर उद्यान में शिव वाटिका का शुभांरभ महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा किया गया, शिव वाटिका में निगम द्वारा मियावाकी पद्धती से पौधे रोपे जाएंगे।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के जन्म दिवस 5 मार्च रविवार को उज्जैन नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 51 महाश्वेता नगर उद्यान में शिव वाटिका की सौगात दि गई है जिसमे मियावाकी पद्धती से 5-6 हजार पौधे रोपे जाएंगे। शिव वाटिका का शुभारंभ महापौर श्री मुकेश टटवाल, कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह एवं क्षैत्रिय पार्षद श्रीमती आशिमा गौरव सैंगर द्वारा किया गया। शुभांरभ अवसर पर नगर निगम स्व सहायता महिला एवं वार्ड के रहवासी द्वारा 300 से अधिक पौधो को रोपा गया। निगम द्वारा शिव वाटिका में शेष पौधों को मियावाकि पद्धती से रोपते हुए वाटिया विकसित की जाएगी जिसमें छायादार वृक्ष के साथ ही फलदार पौधें होगे। शिव वाटिका के शुभारंभ के साथ ही नगर निगम के समस्त झोन कार्यालयों में भी पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती आभा कुश्वाह, श्री रामेश्वर दुबे, अपर आयुक्त श्री राधेश्याम मण्डलोई, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, उपयंत्री श्री मोहित मिश्रा, श्रीमती विधुरानी कौरव एवं वार्डवासी उपस्थित थे।