उज्जैन । मप्र जनअभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष मप्र जनअभियान परिषद श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को शिक्षा महाविद्यालय परिसर उज्जैन में मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम BSW,MSW के छात्रों द्वारा पौधारोपण जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया गया। साथ ही पूर्व में किए गए पौधों की निंदाई एवं साफ-सफाई की गई। श्री उपाध्याय ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ हमें पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन पर भी ध्यान देना होगा। पर्यावरण को बचाने के लिए बीएसडब्ल्यू छात्रों एवं प्रस्फुटन समितियों का हर क्षेत्र में योगदान आवश्यक है। पौधारोपण स्थल का नाम ‘शिव वाटिका’ किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय, सर्वश्री जय दीक्षित, अरुण व्यास, कोमल बिवाल, विजय शर्मा, राजेश रावल, सुनील बारोड़, दीपक सिंह परिहार, अशोक प्रजापति, संजय चौहान, आकाश परमार, विनोद अंजना, ओम प्रकाश सोनी, नीलिमा रॉय, सोनू सोनी, सुभाष अश्विन शास्त्री, महेश चौहान, गौरव मालपानी, सर्वोदय सेठी, नरेंद्र रावल, देवेंद्र वर्मा, अरुण परमार आदि BSW के परामर्शदाता नगर विकास समिति आदि उपस्थित रहे।