उज्जैन: शहर को पॉलिथिन मुक्त बनाने के लिए निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियां करते हुए नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध की जानकारी देते हुए उसका उपयोग नही किये जाने का अनुरोध किया जा रहा है। सोमवार को उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा शहर के दुग्ध विक्रेताओं से साथ बैठक करते हुए उन्हे प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की जानकारी देते हुए शहर का पॉलिथिन मुक्त बनाने की सहयोग करने की अपील की एवं कहां कि डेयरी पर आने वाले नागरिकों से आप लोग निवेदन करे की डेयरी से दुध डब्बा बंद बर्तन या केटली में ही लें, थैलियों में अब दुध नही मिलेगा।
उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता ने सोमवार को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के तकनिकी अधिकारियों के साथ ही शहर के दुग्ध व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त श्री गुप्ता ने दुग्ध व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अभियान अंतर्गत एवं भारत सरकार की गाईड लाइन अनुसार सिंगल यूज़ पॉलिथीन को प्रभावी रूप से प्रतिबंध किया गया है। दुग्ध विक्रय कार्य में 51 माइक्रोन के ऊपर से बनी थैली का ही उपयोग किया जा सकता है या दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से घर से डब्बा बन्द बर्तन या केटली लाने का आग्रह करे एवं अपनी दुकान पर फ्लेक्स के माध्यम से जन जागरण करें कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए पॉलिथीन का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है इसलिए घर से बर्तन लाएं ताकि दुकान पर आने वाले ग्राहकों को यह आदत में हो जाए।
बैठक में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के तकनिकी अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि आपकी दुकानों पर जो थैलिया दी जाती है वह अमानक स्तर की है इसलिए ना तो उसे नष्ट किया जा सकता है ना ही उसका निष्पादन कर सकते है साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी बहुत हानिकारक है इसलिए इसे बंद किया जाए।
उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा बैठक में बताया गया कि दुग्ध की पॉलिथीन के साथ-साथ मिठाई के डिब्बों पर पैकिंग में उपयोग लाई जाने वाली पॉलिथीन भी अमानक स्तर की है इसका भी उपयोग बंद किया जाएगा। बैठक में 150 से अधिक दुग्ध संघ के व्यापारी उपस्थित रहे तथा सभी के द्वारा सकारात्मक रूप से अपनी सहमति देते हुए उज्जैन नगर पालिक निगम के इस अभियान में अपना सहयोग देने की बात कही कि हम इस अभियान में अपना पूर्ण रूप से सहयोग देंगे।
बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, पॉल्यूशन बोर्ड के तकनिकी अधिकारी श्री अशोक रामावत, श्री दिलीप केसरी, स्वच्छ भारत मिशन की कंसलटेंट सुश्री गरिमा गोस्वामी उपस्थित थे।