संस्कार सुधा फाउंडेशन और मध्यप्रदेश प्रेस क्लब ने किया सशक्त महिलाओं का सम्मान

भोपाल। विश्व महिला दिवस के पूर्व राजधानी के मानस भवन सभागार में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा, गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नारी नारायणी है एयर सनातन काल से जीवन प्रदाता रही है ।यदि हमें विद्या चाहिए तो मां सरस्वती की पूजा करना है, किसी देव की नहीं, यदि हमें शक्ति की आवश्यकता है तो हमें मां दुर्गा की आराधना करनी होगी किसी अन्य देव की नहीं और यदि हमें धन पाना है तो हमें मां लक्ष्मी को साधना होगा। सशक्तिकरण की आवश्यकता भारत में नहीं विदेशों में होती है, हमारे यहां स्त्री अनादि काल से सशक्त है और आगे भी रहेगी , मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है। लाडली लक्ष्मी योजना के बाद मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना भी इसी दिशा में उठाया गया एक सार्थक कदम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने की। भोजन के विशेष अतिथि नेहरू युवा केंद्र के राज्य समन्वयक सुरेंद्र शुक्ला एवं समाज सेविका डॉली शर्मा की।
इस मौके पर प्रदेश की 21 सशक्त महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ तपस्या तोमर, शिक्षाविद अर्चना शर्मा सामाजिक क्षेत्र से श्रीमती कनिका शर्मा उद्यमिता क्षेत्र से प्रीति तिवारी पत्रकारिता क्षेत्र से मुक्ता पाठक थी। आयोजन में प्रदेशभर से प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर मिस एमपी मिसेस एमपी, मिस्टर एमपी का चयन भी किया गया। भारतीय परिधानों में मॉडल रैंप पर चले और उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया। आयोजन की सूत्रधार संस्कार सुधा फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती रश्मि अग्रवाल थी, मध्य प्रदेश प्रेस क्लब की ओर से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी ने सम्मानितो को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अपने यहां उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की तरह में आत्मनिर्भर नारी समाज बनने का संदेश दिया।इस अवसर पर संस्था की स्मारिका *संकल्प सिद्धि 2023* का विमोचन भी किया गया।आयोजन का मुख्य आकर्षण मुंबई से आई टीवी एक्ट्रेस सुबहा राजपूत और एक्टर, मॉडल रफी मलिक थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपिका ने किया एवं आभार यशस्वी अग्रवाल ने माना।

*प्रतिभागियों को मिले आकर्षक उपहार और डायमंड रिंग*
आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से आकर्षक उपहार दिए गए जिसमें विजेताओं को डायमंड रिंग भी प्रदान की गई।मिसेस एमपी के रूप में श्रीमती प्रियंका सिंह विजेता चुनी गई जबकि लीला पांडे उपविजेता रही और दिव्या तिवारी सेकंड रनर अप बनी। मिस एमपी की स्पर्धा भी रोचक रही जिसमें मिस कशिश राय प्रथम दिव्या गोयल द्वितीय और मोहना तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को क्राउनिंग एवं डायमंड रिंग के साथ सम्मानित किया गया।