उज्जैन: शहर में कई स्थानों पर चेंबरों पर लोहे की जाली लगाई गई है जो काफी पुरानी हो गई है एवं जीर्णश्ीार्ण अवस्था में है ऐसे चेंबर दुर्घटना का कारण बनते है, चेंबरों को दुरूस्त करवाया जाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने मंगलवार को झोन क्रमांक 01 के विभिन्न क्षैत्रों के निरीक्षण के दौरान दिए। निगमायुक्त श्री सिंह द्वारा पिपलीनाका, कालभैरव के आस पास के विभिन्न क्षैत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी तथा निर्देशित किया कि जीर्ण-श्ीार्ण चेंबरों को दुरूस्त करवाया जाए साथ ही सफाई व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। नालियों की सफाई भी नियमित करवाई जाए ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो, क्षेत्र में कहीं जगह देखने में आया कि कुछ क्षैत्रवासियों द्वारा अपने घर के बाहर गाय-भैंस बांध रखे है तथा वहां होने वाले गौबर तथा गंदगी को वे नालियों में ही डाल देते है, जिससे नालियों की सफाई नही हो पाती है, साथ ही सड़कों पर भी अत्यधिक गंदगी पसरी रहती है। ऐसे गौ पालको को समझाईश दी जाए यदि फिर भी वे नहीं मानते है तो उन पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही करें।
कालभैरव मंदिर क्षैत्र का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य उपायुक्त को निर्देशित किया कि काल भैरव क्षैत्र में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यहां पर सफाई व्यवस्था सुचारू रखें, सुलभ शौचालय की समय समय से साफ सफाई की जाए साथ ही देखने में आया कि हार फूल प्रसादी वालों द्वारा मंदिर परिक्षेत्र के बाहर तक अतिक्रमण किया गया है जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में भी काफी समस्या हो रही है ऐसे अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संजेष गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री जी.के. कठिल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री मोहित मिश्रा उपस्थित थे।