सवारी मार्ग सौन्दर्यीकरण के लिए महापौर ने संभागायुक्त से चर्चा की

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल ने मंगलवार को संभागायुक्त श्री संदीप यादव से मिलकर श्रावण मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी मार्ग को सुव्यवस्थित एवं सौंदर्यीकरण किए जाने के संबंध में चर्चा की गई।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने संभागायुक्त श्री संदीप यादव से चर्चा करते हुए कहां कि श्रावण भादों मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में बढ़ी संख्या में श्रृद्धालुगण सम्मिलित होते है, संपूर्ण सवारी मार्ग को सुव्यवस्थित, सौन्दर्यीकरण के साथ ही जहां आवश्यक है वहां चौडीकरण किया जाए। महापौर श्री टटवाल ने कहां कि सवारी मार्ग का स्वरूप इस प्रकार हो की वहां पर श्रृद्धालुओं को बैठने की व्यवस्था हो तथा बैरिकेटिंग व्यवस्था ऐसी रखी जाएं की बाबा महाकाल की पालकी के दर्शन प्रत्येक श्रृद्धालु को सुगमता पुर्वक हो सके। इसलिए सवारी को राजमार्ग दिल्ली की तर्ज पर शीघ्र निर्माण किया जावे, जिसमें आने वाले श्रृद्धालुओं को सुव्यवस्थित दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध हो। यह कार्य महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन विकास प्राधिकरण व नगर पालिक निगम उज्जैन के सहयोग से कार्ययोजना बनाकर किया जावे। इसमें महत्पूर्ण आर्थिक सहयोग श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति व विकास प्राधिकरण उज्जैन के द्वारा किया जावे।