उज्जैन। श्री शांतिनाथ आराधना भवन छोटा सराफा में जंगम युग प्रधान,वृहद भट्टारक,खरतरगच्छाधिपति, जैनाचार्य श्री पूज्यजी श्री जिनचंद्र सूरिजी मसा के सानिध्य में ध्यान साधना सत्रों का आयोजन हो रहा है।अवंती पार्श्वनाथ तीर्थ मारवाड़ी समाज ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक कोठारी ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को गुरुदेव श्रीपूज्यजी मसा के सानिध्य में हो रहे ध्यान साधना सत्र में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।गुरुदेव श्रीपूज्यजी की निश्रा में मुमुक्षु विकास चौपड़ा,मुमुक्षुणी इंदिरा नाहर, मुमुक्षुणी अंजलि राखेचा का दीक्षा महोत्सव आगामी 23 से 27 मार्च तक उज्जैन,इंदौर,महिदपुर में होने जा रहा है।सभी संगठन इस महोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं।कोठारी के अनुसार श्रीपूज्यजी अवंती पार्श्र्वनाथ मारवाड़ी समाज ट्रस्ट के श्री शांतिनाथ आराधना भवन छोटा सराफा में विराजित हैं।यहां प्रतिदिन आप के सानिध्य में सत्य साधना ध्यान के चार सत्र आयोजित हो रहे हैं।प्रातः5:30 से 6:30,प्रातः 9 से 10बजे ध्यान एवं 10 से 11बजे गुरुदेव के आत्मोत्थान प्रेरक प्रवचन हो रहे हैं।इसी तरह दोपहर में 2:30 से 3:30 बजे ध्यान साधना तत्पश्चात गुरुदेव के दर्शन मुलाकात,साय॔ 6 से 7 सत्य साधना ध्यान का कार्यक्रम नियमित रूप से जारी है।