उज्जैन। अ.भा. अधिवक्ता परिषद उज्जैन नगर जिला इकाई द्वारा महिला दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वागत भाषण एम एल चौधरी एवं उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री करूणा त्रिवेदी तथा प्रान्त महिला प्रमुख एवं राष्ट्रीय कार्यकरिणी आमंत्रित सदस्य श्रीमती स्वाती उखले सम्मिलित हुई। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय परमार महामंत्री मनीष श्रीवास्तव तथा उपाध्यक्ष विद्या सुगन्धी थी, जिसमें प्रान्त की ओर से प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती समता पटेल एवं प्रान्त उपाध्यक्ष विजय पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 50 महिला अभिभाषकों का रूपट्टा व माला भेंटकर स्वागत किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व जिला जज सुश्री करूणा त्रिवेदी एवं श्रीमती स्वाति उखले पूर्व ए जी द्वारा महिलाओं के अधिकार, मान, सम्मान, महिलाओं की भारत विकास में बढ़ती सहभागिता के विषय में में सारगर्भित उद्बोधन दिया। इस कार्यक्रम में अतिथि परिचय श्रवण शर्मा एडवोकेट द्वारा तथा स्वागत भाषण चौधरी द्वारा दिया गया है तथा कार्यक्रम संचालन एडवोकेट विपट द्वारा किया गया तथा आभार श्रीमती पाण्डेय द्वारा माना गया।
द्वितीय सत्र में संगठनात्मक सत्र हुआ, जिसमें अतिथि राजेन्द्रसिंह चौहान एवं स्वागत भाषण मनीष मनाना द्वारा दिया गया जिसमें राष्ट्रीय कार्य परिषद सदस्य श्री नारायण पाण्डे एवं सह संघ चालक सी ए श्री योगेश भार्गव द्वारा संबोधित किया गया। जिसकी अध्यक्षता संजय परमार द्वारा की गई एवं प्रदेश तथा विशेष अतिथि प्रान्त की ओर से प्रान्त उपाध्यक्ष विजय पटेल उपस्थित थे। संचालन मनीष श्रीवास्तव ने किया एवं आभार राहुल विपट ने माना। उपरोक्त कार्यक्रम में लगभग 300 अधिवक्ता उपस्थित थे। विशेष रूप से राज लोटन मिश्रा, महेश चौधरी, प्रवीण कुमेरिया, पंकज जैन आदि अभिभाषक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में तहसीलों के अध्यक्षों की घोषणा भी की गई एवं नगर के अलावा समस्त तहसीलों के अभीभाषकगण उपस्थित थे।