कलेक्टर ने बैंकर्स के साथ डीएलसीसी बैठक की

उज्जैन । मंगलवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में जिले के समस्त बैंकर्स के साथ डीएलसीसी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत पात्र जिन महिलाओं के बैंक में खाते नहीं है, उनके खाते 20 मार्च के पहले खोले जाने तथा खातों को डीबीटी लिंक करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये, ताकि सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके। बैठक में सभी शासकीय, अशासकीय बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में पात्र महिलाओं के नये खाते खोले जाने की प्रक्रिया के सरलीकरण पर चर्चा की गई और योजना के क्रियान्वयन के लिये कार्य योजना बनाई गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, एलडीएम श्री संदीप अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी एवं समस्त बैंकर्स मौजूद थे।