मप्र टूरिज्म बोर्ड का उज्जैन में होम-स्टे पंजीयन हेतु विशेष अभियान 14 मार्च से चलाया जायेगा

उज्जैन । मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा होम-स्टे पंजीयन के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। उज्जैन में श्री महाकाल लोक के निर्माण के पश्चात श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है। इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी आवास, अतिरिक्त घर, फार्म हाउस को मप्र टूरिज्म बोर्ड की होम-स्टे योजनाओं के साथ पंजीकृत करके अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार एवं अतिरिक्त आय अर्जित करने हेतु पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश शासन के साथ पंजीकृत कर सकते हैं।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड के श्री शिवशेखर शुक्ला द्वारा जानकारी प्रदान की गई क‍ि इस हेतु मार्च माह में 14 से 17 मार्च 2023 तक उज्जैन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 15 मार्च 2023 को होटल क्षिप्रा रेसीडेन्सी उज्जैन में सुबह 10 बजे से इच्छुक निजी सम्पत्तिधारकों को होम-स्टे संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यशाला का आयोजन क‍िया जा रहा है। 16 व 17 मार्च 2023 को मप्र टूरिज्म बोर्ड भोपाल के प्रतिनिधियों द्वारा इच्छुक निजी सम्पत्तिधारकों की प्रस्तावित इकाई का प्रारंभिक निरीक्षण करके ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया को पूर्ण क‍िया जाएगा।

यह ले सकते हैं लाभ

होम-स्टे संबंधी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय हितधारकों के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया है। इसमें विशेषकर गृहिणी, स्थानीय युवा टूर. ट्रेवल्स, गाईड, नेचुलिस्ट, हेरीटेज सम्पत्तियां, पारम्पारिक चिकित्सा पद्धति से जुड़े हुए विशेषज्ञ, सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय व्यवसायी, ग्रामीण स्व सहायता समूह, पंजीकृत पर्यटन सोसाईटी, स्थानीय कला एवं हस्तकला के कारीगर, स्थानीय खानपान के विशेषज्ञ, उन्नत तकनीक का उपयोग करने वाले कृषक आदि सम्मिलित हैं।

इच्छुक इकाई संचालक कार्यशाला में सहभागिता हेतु अथवा पंजीयन हेतु जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद कार्यालय अथवा मप्र टूरिज्म बोर्ड भोपाल के दूरभाष नंबर 0755-2780700 एवं सुश्री अक्षिता शर्मा 9109132151 एवं सुश्री हनिषा तलरेजा 9977870797 के मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं या इमेल homestay.mptb@mp.gov.in पर भी संपर्क कर सकते है।