धूमधाम से निकला ध्वज-चल समारोह

उज्जैन, प्रति वर्ष की परंपरा अनुसार रंग पञ्चमी की संध्या 6.00 बजे भगवान श्री महाकाल, वीरभद्र जी व 21 ध्वज का पूजन विधि विधान से शासकीय पूजारी प घनश्याम गुरुजी, कमल गुरुजी आदि ने सभा मण्डो मे कराया, पूजन में जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम जी, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ल जी, मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनीजी के साथ ही श्री मोहन यादवजी, कैबिनेट मंत्री उच्च-शिक्षा, महापौर श्री मुकेश टटवाल जी, अनेक गणमान्यजन, पुजारी-पुरोहित गण, परिवार, मंदिर अधिकारी गण, श्रद्धालुजन आदि संमिलित हुए!
ध्वज चल समारोह में 21 ध्वज, नासिक का विश्व प्रसिद्ध बैंड, पुणे बैंड, रजत ध्वज व 12 झांकिया विशेष आकर्षण का केंद रहीं. चल-समारोह मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालु ध्वज दर्शन कर धन्य हुए. ध्वज समारोह परंपरागत मार्ग तोपखाना, नई सड़क, कंठाल,, सच गेट, गोपाल मंदिर, गुदरी से निकाला गया!